इन 7 सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ने इस साल बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 125 रनों की पारी खेली है।

इंडिया ने इस सिरीज के मैच से पहले कभी इस मैदान (विदर्भ) में ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट कोई मैच नहीं जीता था, ये पहला मौका था, जब टीम इंडिया ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को इतने बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की है और जीत का रिकार्ड बनाया। अब से पहले 2013 मे 6 विकेट से और 2009 में 99 रनें से हराया था।
रोहित शर्मा इस मैंदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाज है, जिन्होंने 125 रनों की पारी खेली हैं, अब से पहले 2009 में धोनी ने 124 रन बनाए थे। इस सिरीज़ में भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 296 रन रोहित शर्मा ने ही बनाए हैं।
इन्हें भी पढें: चौकीदार का बेटा अंडर-17 फुटबॉल टीम में धमाका करने के लिए तैयार
भारत की तरफ से पहली बार किसी ऑपनिंग जोड़ी ने लगातार तीन पारियों में शतकीय साझेदारी की हैं। इंदौर, बेंगलुरु और नागपुर के मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए क्रमश: 139, 106 और 124 रनों की साझेदारी की।
ये 7 सिरीज जीत का बनाया रिकार्ड्स
टीम इंडिया साल 2017 में लगातार 7 सिरीज जीत चुकी है। जिसमें 4-1 से वनडे सिरिज ऑस्ट्रेलिया को हराई, भी शामिल हैं।
श्रीलंका को एक मात्र टी-20 में हराया।
श्रीलंका को ही वनडे में 5-0 से।
श्रीलंका को टेस्ट सिरिज में 3-0 से
ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 2-1 से, एक ड्रा रहा, चार टेस्ट मैचो की सिरीज में।
बंग्लादेश को एक मात्र टेस्ट मैच में भारत ने 208 रनों से हराया।
जनवरी में इंग्लैंड वनडे सिरीज में 3-2 हराया
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App