चोटिल बॉक्सर मनोज कुमार ने SAI पर लगाए गंभीर आरोप, खेल मंत्री को लिखी चिट्ठी
अनुभवी भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) पर गंभीर आरोप लगाया है। मनोज का कहना है कि साइ ने एशियाई खेलों के दौरान लगी चोट के इलाज के लिए उनके वित्तीय सहायता गुजारिश की अनदेखी की।

Boxer Manoj Kumar Sai
अनुभवी भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) पर गंभीर आरोप लगाया है। मनोज का कहना है कि साइ ने एशियाई खेलों के दौरान लगी चोट के इलाज के लिए उनके वित्तीय सहायता गुजारिश की अनदेखी की।
हालांकि साइ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इस मुक्केबाज पर अपनी फिटनेस समस्या छुपाने का आरोप लगाया है। बता दें कि मनोज चोट के कारण एशियाई खेलों के बाद से रिंग से दूर हैं और इस साल राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाजों की लिस्ट में भी उनका नाम नहीं था।
कॉमनवेल्थ खेलों के तीन बार के पदक विजेता मनोज के कोच और बड़े भाई राजेश राजोंद ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि साइ ने कई बार याद दिलाने के बावजूद ग्रोइन की चोट से उबरने के लिए सहायता के इस मुक्केबाज के आग्रह का जवाब नहीं दिया।
राजेश ने पत्र में लिखा है कि संबंधित अधिकारी जानबूझकर इस मामले में राजनीति कर रहे हैं और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि खेल मंत्री के रूप में आप तुरंत जांच शुरू करें। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे तुरंत और उचित मेडिकल सुविधा मिले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App