INDw vs NZw 3rd ODI: मिताली राज के रिकॉर्ड मैच में भारत को मिली हार, स्मृति मंधाना को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज
श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया। रिकॉर्ड 200वां वनडे खेलने वाली कप्तान मिताली राज ने मैच से पहले ‘क्लीन स्वीप'' के लक्ष्य पर जोर दिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई उनकी टीम 149 रन ही बना सकी।

India vs New Zealand Women 3rd ODI Mithali Raj Smriti Mandhana
हैमिल्टन। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया। रिकॉर्ड 200वां वनडे खेलने वाली कप्तान मिताली राज ने मैच से पहले ‘क्लीन स्वीप' के लक्ष्य पर जोर दिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई उनकी टीम 149 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 29. 2 ओवर में हासिल कर लिया।
तीसरे नंबर पर उतरी दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 90 गेंद में 52 रन बनाए। भारत का स्कोर 35वें ओवर में चार विकेट पर 117 रन था और पूरी टीम 44 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। मिताली ने मैच के बाद कहा कि मुझे न्यूजीलैंड में पहली श्रृंखला जीतने की खुशी है। मुझे खुशी है कि दीप्ति और जेमिमा जैसी युवा खिलाड़ियों ने रन बनाए। गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम आज ज्यादा रन नहीं बना सके।
Disciplined bowling followed by fifties from Suzie Bates and Amy Satterthwaite help New Zealand seal an eight-wicket win in the final ODI against India.#NZvIND SCORECARD ⬇️https://t.co/BdFKQenlUu pic.twitter.com/e5FvJF5GVQ
— ICC (@ICC) February 1, 2019
दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी। भारतीय पुरूष टीम भी श्रृंखला के तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में यहां 92 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के लिए ऑफ स्पिनर अन्ना पीटरसन ने 10 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज लिया ताहूहू को तीन विकेट मिले। पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का प्रदर्शन इतना दमदार था कि मध्यक्रम को खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
Congratulations to India Women captain @M_Raj03, who has now become the first woman to play 200 ODIs. 👏#NZvIND pic.twitter.com/mNXFz5C1xm
— ICC (@ICC) February 1, 2019
हरमनप्रीत कौर यहां बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन 40 गेंद में 24 रन ही बना सकी। अपने 200वें वनडे में मिताली भी कोई कमाल नहीं कर सकी और 28 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुई। न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने 57 और एमी सैटर्थवेट ने नाबाद 66 रन बनाए। मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला छह फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- INDw vs NZw 3rd ODI Indian Women Cricket Team New Zealand Women Cricket Team Mithali Raj Smriti Mandhana Mithali Raj 200 ODI India vs New Zealand Women India vs New Zealand Women 3rd ODI Mithali Raj career India Women New Zealand Women Hamilton ODI ICC Women''s Championship Smriti Mandhana Player of the Series मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज 200 वनडे भारत बनाम न्यूज