#INDvENG: इंग्लैंड की धरती पर कुलदीप ने रचा इतिहास, कई दिग्गज गेंदबाज रह गए पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी का जादू देखने को मिला। यादव ने 10 ओवर में 25 रन देकर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई।

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी का जादू देखने को मिला। यादव ने 10 ओवर में 25 रन देकर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई।
पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले कुलदीप (25 रन पर छह विकेट) इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर बने जिससे मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49.5 ओवर 268 रन पर सिमट गई। उमेश यादव ने 70 रन देकर दो जबकि युजवेंद्र चहल ने 51 रन देकर एक विकेट चटकाया।
बाएं हाथ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
कुलदीप भारत के नौवें गेंदबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट चटकाए। इसके साथ ही 23 साल के कुलदीप ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ( 6/25) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम था। उन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दो बार छह विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड से मिले 269 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
भारत की ओर से चौथा बेस्ट फिगर
खिलाड़ी ओवर मेडन रन विकेट
स्टुअर्ट बिन्नी 4.4 2 4 6
अनिल कुंबले 6.1 2 12 6
आशीष नेहरा 10 2 23 6
कुलदीप यादव 10 0 25 6
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App