INDvENG: दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह खतरनाक बल्लेबाज पूरी सीरीज से बाहर
3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे मैच शनिवार को लंदन में खेला जाना है। लेकिन पहले वनडे हारने के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम नहीं हुई है।

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे मैच शनिवार को लंदन में खेला जाना है। लेकिन पहले वनडे हारने के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम नहीं हुई है।
अब शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। हेल्स को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है जिसकी वजह से वह पहला वनडे भी नहीं खेल पाए थे।
इसे भी पढ़ें: INDvENG: भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे आज, एक क्लिक में जानें कब और कहां देखें LIVE मैच
इंग्लैंड बोर्ड (ईसीबी) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हेल्स पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह दूसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब ये निश्चित हो गया कि वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
Get well soon @AlexHales1 who has a left side strain and will miss the rest of the series.@dmalan29 will stay with the squad for the second ODI at Lord's on Saturday.#ENGvIND pic.twitter.com/9GlfNWPTDd
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2018
एलेक्स हेल्स की जगह इंग्लैंड ने अपनी टीम में डेविड मलान को शामिल किया है। बता दें कि हेल्स ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 41 गेंद पर 58 रन की पारी खेल सीरीज को बराबरी करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 147 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड- इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जानी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, जो रूट, जैक बाल, टॉम कुरन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, डेविड विली, मार्क वुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App