CWG 2018 : कॉमनवेल्थ में भारतीय पहलवानों का दबदबा, सुशील, बबिता और राहुल पहुंचे फाइनल में, तीन मेडल पक्के

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंण्डल खेलों में भारत के तीन पहलवानों के कुश्ती मैच के फाईनल में पहुंचने के साथ ही भारत के लिए तीन और पदक पक्के हो गए हैं। भारत की तरफ से पहलवान सुशील कुमार, बबिता फोगाट और राहुल अवारे में अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है। भारत को इन तीनों ही पहलवानों से गोल्ड की उम्मीद है।
आपको बता दें कि दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत चार भारतीयों ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के पहले दिन अपने पदक पक्के कर लिये । गत चैम्पियन सुशील ने 74 किलो वर्ग में कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। इसके बाद आस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को मात दी। अब वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा से खेलेंगे।
वहीं महिला स्पर्धा में भारत की बबिता फोगाट (53 किलो) भी फाइनल में पहुंच गई जिसने नाइजीरिया की सैमुअल बोस, श्रीलंका की दीपिका दिलहानी और आस्ट्रेलिया की कारिसा हालैंड को हराया।
अब बबिता फाइनल में कनाडा की डायना वीकेर से खेलेगी। वहीं एक अन्य भारतीय पहलवान राहुल अवारे (57 किलो) ने इंग्लैंड के जार्ज राम, आस्ट्रेलिया के थामस सिचिनी और पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए कुश्ती में एक और पदक पक्का कर दिया है।
ये भी पढ़ेः#UnnaoCase : बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज, परिवार ने जताई खुशी
इनके अलावा पहलवान राहुल अपना फाइनल मैच कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी के साथ खेलेंगे। किरण (76 किलो) नाइजीरिया के ब्लेसिंग ओ से हारने के बाद कांस्य पदक के लिये खेलेंगे।(इनपुट भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App