VIDEO: दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर स्मृति मंधाना भारत नहीं इस देश के क्रिकेटर की है दीवानी, कह दी ये बड़ी बात
स्मृति मंधाना ने 2013 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू की तब से उनके प्रदर्शन ने उन्हें तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने में मदद की है।

स्मृति मंधाना ने 2013 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू की तब से उनके प्रदर्शन ने उन्हें तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने में मदद की है।
मंधाना ने मंगलवार को खुलासा किया कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा वह क्रिकेटर हैं, जिन्हें देखकर वह क्रिकेट में आगे बढ़ रही है। मंधाना ने एक इन्टरव्यू में BCCI.TV से बात करते हुए बताया, कुमार संगकारा सर का मैं तब से बड़ा प्रशंसक था, जिस दिन मैंने उन्हें टीवी पर देखना शुरू किया था।
SPECIAL: The very stylish @mandhana_smriti speaks about her maiden T20 ton, what T20 leagues have taught her and how she has her eyes set on the Women's T20 World Cup - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) August 14, 2018
Full Video Link ---> https://t.co/iqd8b865Am pic.twitter.com/qVCNkfIbit
बाएं हाथ के बल्लेबाज संगकारा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 57.40 है। मंधाना ने कहा- जब भी मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में अच्छा महसूस नहीं करता, मैं घर जाता हूं और उनकी क्लिप देखता हूं।
इस साल महिला क्रिकेट सुपर लीग में अपनी शुरुआत करने वाली मंधाना ने कहा कि टी20 लीग महिला विश्व टी20 2018 से पहले अन्य खिलाड़ी के बारे में जानने में मदद करेगी।
बता दें कि इस सुपर लीग में मंधाना ने Western Storm की ओर से खेलते हुए अब तक अपनी सात पारियों में 48, 37, 52*, 43*, 102, 56 और 49 का स्कोर बनाया है। उन्होंने इस लीग में अपनी पहली टी-20 सेंचुरी भी बनाई। मंधाना वर्तमान में 387 रनों के साथ लीग में सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App