IND vs SA: इतिहास रचने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को जीत दर्ज कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को जीत दर्ज कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य यहां दोहरी सफलता हासिल करने का होगा। वह तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पहले ही 2-1 से अपने नाम कर चुकी है और टी-20 श्रृंखला में वह 2-0 से आगे है।
इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त कायम करने के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर दो श्रृंखला जीतने वाली टीम भी बन जाएगी। इस जीत से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी टी-20 श्रृंखला में अपना परचम लहराना चाहेगी।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप और चहल को लेकर कही ये बड़ी बात
महिलाओं के इस मैच के बाद इसी स्थल पर भारतीय पुरूष टीम भी रविवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में स्मृति मंधाना और मिताली राज पर शानदार प्रदर्शन कर पुरुष टीम के लिए उच्च मानदंड तय करने की होगी। खास बात यह है कि इस मैच का टेलीविजन पर प्रसारण होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App