IND vs SA: महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनीं
भारतीय महिला टीम ने शनिवार को केपटाउन में पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से शिकस्त दी।

भारतीय महिला टीम ने शनिवार को केपटाउन में पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से शिकस्त दी। इस तरह भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 ओवर में 112 रन पर सिमट गई।
ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में ही हराया हो। साथ ही वह क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने अफ्रीका को एक टूर में दो सीरीज में उसी के घर में हराया हो। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक बनाने वाली मिताली राज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: तीसरे टी-20 के बाद टीम इंडिया को ये खास गिप्ट मिलना तय
.@M_Raj03 is the Player of the Series for her three match-winning half-centuries in the T20I series #SAvIND pic.twitter.com/vXO2hNs6ND
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 24, 2018
मिताली का अर्धशतक, भारत ने बनाए चार विकेट पर 166 रन
मिताली राज के 50 गेंद में 62 रन और युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की 34 गेंद में 44 रन की पारी से भारतीय महिला टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
मिताली ने अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े थे जबकि जेमिमा ने तीन चौके और दो छक्के जमाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 27 रन का योगदान किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App