मिताली राज के आरोप के बाद कोच रमेश पोवार का पलटवार, मिताली पर लगाए गंभीर आरोप
महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बाहर बैठाने को लेकर मिताली राज ने कोच रमेश पोवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में रमेश पोवार ने अब मिताली राज पर पलटवार किया है।

महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मिताली राज को टीम से बाहर बैठाने को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पोवार की जमकर आलोचना हो रही है।
हाल ही में मिताली ने इस मामले पर पहली बार मुंह खोलते हुए कोच रमेश पोवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में रमेश पोवार ने अब मिताली राज पर पलटवार किया है।
India women's cricket team coach Ramesh Powar tells BCCI, "Mithali Raj, a senior player in the team, has minimum inputs in team meetings. She couldn't understand & adapt to team plan, ignored her role & batted for own milestones. lack of keeping the momentum going on". (file pic) pic.twitter.com/nBPeIFtnQ7
— ANI (@ANI) November 29, 2018
Ramesh Powar to BCCI: Before Pakistan match, video analyst Pushkar Sawant came to my room with news that Mithali is upset about not allowing her to open in Pakistan match. She packed her bags to leave with announcement of retiring in morning.I was shell shocked to understand why?
— ANI (@ANI) November 29, 2018
इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं विराट कोहली
रमेश पोवार ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और जनरल मैनेजर सबा करीम को भेजी दस पेज की अपनी रिपोर्ट में मिताली राज पर टीम में फूट डालने के अलावा कोचों पर दबाव डालने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
रमेश पोवार ने मिताली राज पर लगाए आरोप
रमेश पोवार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मिताली ने अपनी भूमिका की अनदेखी करते हुए निजी उपलब्धियों के लिए बल्लेबाजी की। इस कारण बैटिंग में एक फ्लो या लय नहीं बन सकी। और इससे बाकी दूसरे बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया।
Ramesh Powar: It gave me an impression that for Mithali Raj, she comes first & then Team India. To save positive team environment & due to her threatening (retirement), we opened with her. After the game, she was making her own group with selected players sitting away from team"
— ANI (@ANI) November 29, 2018
पोवार ने कहा- टीम में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए टूर सेलेक्टर के दबाव के कारण हमने पाकिस्तान के खिलाफ मिताली राज से पारी की शुरुआत कराई। मिताली राज धमकी देती रहीं कि अगर उनसे पारी की शुरुआत नहीं कराई गई, तो वह वापस घर लौट जाएंगी।
उन्होंने रिपोर्ट में लिखा- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद उनका एक अलग ही रवैया था। उन्होंने कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ अपना ग्रुप बना लिया और टीम से दूर बैठने लगीं। बतौर कोच मैं इस बात से बहुत ही निराश और दुखी था कि मिताली जैसी लीजेंड खिलाड़ी टीम को दो ग्रुप में बांट रही थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App