चैंपियन: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज
एमएस धोनी ने अपने अब तक के 76वें टी-20 मैच में अपने कॅरियर की पहली फिफ्टी लगाई।

X
haribhoomi.comCreated On: 2 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से भारत ने तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
भारत ने धोनी (56 रन) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और रैना (63 रन), युवराज सिंह 27 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 202 रन बनाए।
धोनी और युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत अंतिम नौ ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रहा। भारतीय पारी में 11 चौके और 12 छक्के लगे। इसके जवाब में टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चहल (25 रन पर छह विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने जो रुट (42) और कप्तान इयोन मोर्गन (40) के बीच तीसरे विकेट की 64 रन की तेजतर्रार साझेदारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।
जसप्रीत बुमराह ने भी 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। टीम ने अंतिम आठ विकेट सिर्फ सात रन पर गंवाए। भारत ने इसके साथ टेस्ट और वनडे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला भी जीती। टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा बंगलुरु में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को टी-20 मैच 75 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। हरिणाया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के आगे अंग्रेजों ने हथियार डाल दिए।
चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से, वनडे सीरीज में 2-1 से और टी-20 सीरीज 2-1 से जीत कर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा किया। चहल जहां प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। सीरीज में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके।
रैना ने करीब सात साल बाद भारत के लिए टी-20 मैच में फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी। एमएस धोनी ने कॅरियर के 76वें टी-20 मैच में अपने कॅरियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50 रन 32 बॉल पर पूरे किए। इस मैच से पहले तक टी-20 में धोनी का हाइएस्ट स्कोर 48* रन था। जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में फरवरी 2012 में बनाया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story