18 वर्षीय लड़की ने लगाया था बलात्कार का आरोप, अब खिलाड़ी को करनी पड़ी युवती से शादी
18 साल की लड़की ने विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 58वें स्थान पर पहुंचने वाले सौम्यजीत घोष पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष ने चार महीने पहले उन पर रेप का आरोप लगाने वाली 18 वर्षीय उसी लड़की से शादी कर ली है। 18 साल की लड़की ने विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 58वें स्थान पर पहुंचने वाले घोष पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।
जिसके बाद 25 वर्षीय इस टेबल टेनिस खिलाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों में टीम से बाहर कर दिया गया था साथ ही उन्हें आगामी एशियाई खेलों की टीम में भी जगह नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें: अदालत में पेश हुए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जानें क्या है पूरा मामला
लंदन और रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले घोष ने कहा- ‘हर कोई लड़की के बारे में सोच रहा था। वह युवा है, मैं भी युवा हूं। जब हमने डेटिंग शुरू की तब वह नाबालिग थी, मैं 22 साल का था।
मैं अब भी युवा हूं। अब मैं पीछे नहीं देखना चाहता हूं, भविष्य पर ध्यान लगना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि अदालत में यह मामला जल्द सुलझ जाएगा और मैं अभ्यास शुरू कर पाऊंगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App