शिखर धवन का एक और टैलेंट आया सामने, 3 साल से बांसुरी बजाना सीख रहे थे, देखें VIDEO
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैदान के अंदर तो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने ही जाते हैं लेकिन हाल ही में शिखर का एक और हूनर सामने आया है। शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से बांसुरी बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैदान के अंदर तो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने ही जाते हैं लेकिन हाल ही में शिखर का एक और हूनर सामने आया है। शिखर धवन ने खुद अपनी इस कला को बताया है दरअसल धवन ने ट्वीट कर बताया कि वो पिछले तीन सालों से बांसुरी बजाने की ट्रेनिंग ले रहे थे।
शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से बांसुरी बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा- बांसुरी उनके दिल के बेहद करीब है और इसीलिए वो पिछले करीब तीन सालों से अपने गुरु वेणुगोपाल जी से इसकी साधना कर रहे हैं।
Hi guys. Wanted to share something that's very dear to my heart n is different side to me. For last 3 yrs I've been learning the flute (my fav instrument). I've had the privilege of taking lessons with my Guru Venugopal Ji. I still have a long way to go but I'm glad I've started. pic.twitter.com/eh6HTDobxI
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 5, 2018
हालांकि अभी मुझे बहुत दूर जाना है लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि मैंने इसकी शुरुआत कर दी है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन अपने हमउम्र गुरुजी के साथ पूरी लगन के साथ बांसुरी बजाना सीख रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में पैदा हुए थे।
धवन ने 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयेशा मुखर्जी से शादी की। आयेशा की धवन से दूसरी शादी है. शिखर को एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम जोरावर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App