ईरान में हिजाब की वजह से सौम्या ने प्रतियोगिता छोड़ी, समर्थन में आए मोहम्मद कैफ ने दिया करारा जवाब
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर सौम्या स्वामीनाथन के ईरान में खेली जाने वाली शतरंज चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेने के फैसले का समर्थन किया है। इस मामले में उन्होंने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर सौम्या स्वामीनाथन के ईरान में खेली जाने वाली शतरंज चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेने के फैसले का समर्थन किया है। इस मामले में उन्होंने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
दरअसल सौम्या ने ईरान में अनिवार्य रूप से हिजाब या स्कार्फ पहनने के नियम के चलते इस चैम्पियनशिप से हटने का फैसला लिया था। यह टूर्नामेंट 26 जुलाई से 4 अगस्त तक ईरान में खेला जाएगा। बता दें कि ईरान में सभी महिला खिलाड़ियों को खेलते समय हिजाब पहनना अनिवार्य है।
इस मामले में सौम्या ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उन्होंने लिखा- मैं जबरदस्ती स्कार्फ या बुरका नहीं पहनना चाहती। मुझे लगता है कि ईरानी कानून के तहत जबरन स्कार्फ पहनाना मेरे बुनियादी मानवाधिकार का सीधा उल्लंघन है।
यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी और विचारों की आजादी समेत मेरे विवेक और धर्म का उल्लंघन है। ऐसी परिस्थितियों में मेरे अधिकारों की रक्षा के लिए मेरे पास एक ही रास्ता है कि मैं ईरान न जाऊं।
Hats off to Soumya Swaminathan for pulling out of this event in Iran.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 13, 2018
There should be no scope for religious dress codes to be imposed on Players. A host nation should not be granted permission to host auch international events if it fails to consider basic human rights. pic.twitter.com/soQ9SVHYS6
इसके समर्थन में मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर सौम्या की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- ईरान में नहीं खेलने के फैसले के लिए सौम्या आपको सलाम। किसी भी खिलाड़ी पर धार्मिक पहनावे को थोपने की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उस देश को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौक़ा नहीं देना चाहिए जो बुनियादी मानवाधिकारों के बारे में नहीं सोचता हो।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने हिजाब के कारण मैच खेलने से इनकार कर दिया हो। इससे पहले शूटर हिना सिद्धू ने 2016 में ईरान में एशियाई एयरगन मुक़ाबले से खुद को अलग कर लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App