विराट कोहली ने कराया अपनी दाढ़ी का ''बीमा'', राहुल ने उड़ाया मजाक, देखें वायरल VIDEO
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। अपने शानदार खेल के अलावे कप्तान कोहली अपने पहनावे और लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कप्तान कोहली का एक वीडियो शेयर किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। अपने शानदार खेल के अलावे कप्तान कोहली अपने पहनावे और लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।
हाल के दिनों में वह अपनी दाढ़ी को लेकर सुर्खियों में हैं। यहां तक कि आईपीएल 2018 के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के दाढ़ी काटने की चुनौती को भी स्वीकारने से मना कर दिया था। कोहली ने कहा था- माफ करना साथियों, लेकिन मैं दाढ़ी हटाने के लिए अभी तैयार नहीं हूं।
इस बीच आईपीएल के 11वें सीजन में धमाल मचाने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कप्तान कोहली का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट के साथ दो लोग भी नजर आ रहे हैं। जो सोफे पर बैठे उनकी दाढ़ी की फोटो ले रहे हैं।
Haha, I knew you were obsessed with your beard @imVkohli but this news of you getting your beard insured confirms my theory. 😂😂 pic.twitter.com/cUItPV8Rhy
— K L Rahul (@klrahul11) June 8, 2018
इसके अलावा इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोहली को एक पेपर पर साइन करते भी नजर आ रहे हैं। कोहली के इस वीडियो को शेयर करते हुए लोकेश राहुल ने लिखा- विराट, मैं जानता था कि तुम दाढ़ी को लेकर जुनूनी हो।
लेकिन तुम्हारी दाढ़ी के बीमा से जुड़ी खबरें मेरी ही थ्योरी को सही साबित कर रही हैं। राहुल के इस ट्वीट के बाद ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि विराट कोहली ने अपनी दाढ़ी का बीमा करा लिया है। हालांकि अब तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App