Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BREAKING NEWS: रोहित शर्मा का यो-यो टेस्ट रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में जानें पास हुआ या फेल

नेशनल क्रिकेट अकादमी में 15 जून को भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था। रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ विदेश में घूम रहे थे जिसकी वजह से वह 15 जून को अपना यो-यो टेस्ट नहीं दे पाये थे।

BREAKING NEWS: रोहित शर्मा का यो-यो टेस्ट रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में जानें पास हुआ या फेल
X

भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 27 जून से दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां उन्हें तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इन सीरीजों से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी में 15 जून को भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था। जिसमें अम्बाती रायडू फेल हो गये थे, उनकी जगह सुरेश रैना को वनडे टीम में शामिल किया गया था।

Yo-Yo ✔️ See you shortly Ireland

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ विदेश में घूम रहे थे जिसकी वजह से वह 15 जून को अपना यो-यो टेस्ट नहीं दे पाये थे। बीसीसीआई ने 20 जून बुधवार को रोहित शर्मा का यो-यो फिटनेस टेस्ट कराया जिसमें वह पास हो गए।

रोहित शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है। रोहित ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह मैदान पर अपने जुते पकड़े हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- यो-यो क्लियर, आयरलैंड में मिलते है।

यो-यो टेस्ट के बाद अब इस प्रकार है भारतीय वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story