एशिया कप से क्यों दिया गया था विराट कोहली को आराम, कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा
दुबई में खेले गए एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था। जिसपर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि उन्हें क्यों आराम दिया गया था।

दुबई में खेले गए एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था। विराट की जगह एशिया कप में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को फाइनल में 3 विकेट से हराकर यह खिताब जीता था।
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली को एशिया कप से क्यों आराम दिया गया था। गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा- विराट को इस आराम की जरूरत थी।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2018 में इन 15 तस्वीरों ने जीता सबका दिल, दे गया कभी न भूलने वाला पल
वह ताकत में बैल के बराबर हैं, आप उन्हें मैदान से बाहर नहीं भेज सकते हैं। विराट यदि खेलते हैं तो मैच का रोमांच अलग ही होता है। इसलिए यह केवल मानसिक रूप से थकने का मामला है।
उन्होंने आगे कहा- आप विराट को आराम दें। क्रिकेट से उनके ध्यान को थोड़ा हटाएं और फिर वह नए अंदाज में वापसी करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App