5 मैच में इस गेंदबाज ने चटकाए 40 विकेट, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें वजह
टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके 24 साल के हैदराबादी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों अपने तूफानी फॉर्म से सुर्खियों में बने हुए हैं।

टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके 24 साल के हैदराबादी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों अपने तूफानी फॉर्म से सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इस उभरते हुए तेज गेंदबाज को आगामी एशिया कप में टीम में जगह नहीं मिली है।
लेकिन इन दोनों उन्होंने अपने शानदार फॉर्म की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस साल मोहम्मद सिराज ने 5 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 40 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु में खेले जा रहे चार दिनों के अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहली पारी में 59 रन देकर 8 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर इस भारतीय क्रिकेटर की हैं वाइफ, तस्वीरों में जानें दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी
इसके साथ ही सिराज का यह इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सिराज का कहर ऑस्टेलिया के लिए यहीं तक नहीं रुका बल्कि उन्होंने पहली पारी में 8 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 77 रन देकर तीन विकेट लिए।
2018 में मोहम्मद सिराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज इस साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मैचों की 9 पारियों में 15.08 की औसत से 40 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 देकर 8 विकेट है। उन्होंने पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट 3 बार जबकि पारी में 4 या इससे ज्यादा विकेट 4 बार लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App