भारतीय बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स टीम ने जीते 3 स्वर्ण
51 वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिपसिओल, कोरिया में पिछले दिनों आयोजित की गई।

देशवासियों के लिए प्रसन्नता की बात है कि बॉबी सिंह 80 किग्रा (रेलवे), मित्तल कुमार सिंह जूनियर 70 किग्रा (दिल्ली) और लाईटोंगम ऋषिकांत सिंह जूनियर 70 किलो (मणिपुर) ने हमारे देश के लिए स्वर्ण पदक जीते।
51 वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम ने चार रजत पदक, 3 कांस्य पदक भी जीते। साथ ही 44 वां और 65 वां स्थान भी हासिल किए।
इसे भी पढ़े:- राष्ट्रपति ने दिया सरदार सिंह और झाझरिया को खेल रत्न
यह चैम्पियनशिप सिओल, कोरिया में पिछले दिनों आयोजित की गई। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के एथलीट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और चैंपियनशिप में कई पुरस्कार जीते।
टीम का नेतृत्व आईबीबीएफ के अध्यक्ष प्रेमचंद डींगरा (पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार विजेता, श्री यूनिवर्स) और आईबीबीएफ के महासचिव श्री चेतन पठारे ने किया। भारतीय रेलवे के देवेंद्र कुमार और अरविंद मधोक को कोच के रूप में नियुक्त किया गया और अनुज चैधरी टीम मैनेजर थे ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App