भारतीय एथलीट श्रीराम ने कहा- अगर मेरा रिकॉर्ड कायम रहता है तो हम 40 साल पीछे
ओलिंपिक की ट्रैक स्पर्धा के फाइनल में दौड़ने वाले अंतिम भारतीय श्रीराम ने फाइनल में एक मिनट 45.77 सेकेंड का समय निकालकर सातवां स्थान हासिल किया था।

रिकार्ड तोड़ने के लिए बनते हैं और श्रीराम सिंह को 1976 मांट्रियल ओलिंपिक के दौरान बनाए गए अपने 800 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड से इतना गर्व नहीं है क्योंकि यह चार दशक के बाद भी टूटा नहीं है।
ओलिंपिक की ट्रैक स्पर्धा के फाइनल में दौड़ने वाले अंतिम भारतीय श्रीराम ने फाइनल में एक मिनट 45.77 सेकेंड का समय निकालकर सातवां स्थान हासिल किया था।
यह पूछने पर कि उनका रिकार्ड इतने लंबे समय तक बरकरार क्यों रहा है तो इस 67 वर्षीय एथलीट ने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय पुरुष मध्यम गति की दौड़ में वे 40 साल पीछे चल रहे हैं।
श्रीराम ने कहा कि हमारे और अब के समय में एथलेटिक्स में काफी अंतर आ गया है। अब बुनियादी ढांचा बेहतर हो गया है, विदेशों के दौरे होते हैं जिसमें टूर्नामेंट भी दिए जाते हैं।
लेकिन अब कोई प्रदर्शन नहीं होता जिसका मुख्य कारण है कि मौजूदा पीढ़ी मिल्खा सिंह, पीटी उषा या श्रीराम सिंह जितनी मेहनत नहीं कर पाती।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App