इंग्लैंड को हराना बड़ी जीत, जाधव की पारी रही ''दमदार'': कोहली

FLASH: Virat Kohli, Jadhav score blistering tons to guide India to 3-wicket win over England in first ODI.
— ANI (@ANI_news) January 15, 2017
भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल की जीत-
हार्दिक पांड्या 40 रन और आर अश्विन 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के सामने 351 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर ली। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने वनडे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वां शतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 78 और जेसन रॉय ने 73 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। जबकि एलेक्स हेल्स 9 को जसप्रीत बुमराह ने रनआउट किया।
कोहली ने बांधे जाधव की तारीफों के पुल-
इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीतने पर कैप्टन कोहली ने जाधव की तारीफों के पुल बांधे। विराट ने कहा कि वह खुश है कि वह जाधव को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। जब जाधव खेल रहे थे तो वह उनके साथ थे। जाधव की पारी के लिए मैं बस एक ही शब्द कहना चाहूंगा कि जाधव की दमदार पारी बेजोड़ है। वहीं पहले वनडे में इंग्लैंड से जीतना अपने आप में एक खास जीत है।
I am glad I was there with him, pushing him. One word for his innings would be 'outstanding': Virat Kohli on Kedar Jadhav pic.twitter.com/jpfNZPCU14
— ANI (@ANI_news) January 15, 2017
धोनी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट-
गौरतलब है कि इस मैच में हर किसी की निगाह युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी पर थी। युवी ने तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी की। यहां उनकी शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन वो अपनी इस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे धोनी से धमाके की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन धोनी भी सिर्फ 6 रन ही बना कर आउट हो गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App