कोलकाता में पहला टेस्ट मैच : गिली पिच और मैदान को बेहतरीन तकनीक से किया साफ
कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 1: 30 पर शुरू होगा।

कोलकाता के ईडन गार्डन में आज से भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। बारिश की वजह से मैच अब दोपहर 1: 30 पर शुरू होगा। श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।
इससे पहले बारिश ने मैच शुरू होने में खलल डाल दिया था। गिली पिच से होने की वजह से अम्पयार भी खुश नहीं थे। इसलिए मैच शुरू होने को लेकर संदेह के बादल छा गए थे।
बारिश की वजह से ना सिर्फ पिच प्रभावित हुई थी, बल्कि ग्राउंड पर भी पानी भर गया था। ऐसे में गेंदबाजी और फिल्डिंग करने में खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती थी। इसके साथ ही धूप की कमी भी मैच में बाधा बनी हुई थी।
इस दौरान ग्राउंड को साफ करने की पूरी कोशिश की गई। मैदान में जमा हुए पानी को निकाला गया। अम्पायरों ने लंच तक हालात का फिर से जायजा लेने का फैसला किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App