IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए अफ्रीका ने चली ये ''तेज'' चाल, अब तो भारत का हारना तय!
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 24 जनवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन और सेंचुरियन टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पहले ही तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है और अब उस पर जोहानेसबर्ग में सुपड़ा साफ होने का खतरा मंडराने लगा है।
दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की 'घास वाली' पिच का सामना नहीं करना पड़ा, सुपर स्पोर्टस पार्क में तो भारत को होम ग्राउंड जैसा अनुभव हो रहा था। लेकिन वांडर्रस का मैदान पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम होगा। 24 जनवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।
इसे भी पढ़े: वाइफ प्रतिमा सिंह को पसंद नहीं थे इशांत शर्मा, समझती थी घमंडी, जानिए दिलचस्प लवस्टोरी
खबरों के मुताबिक पिच क्यूरेटर बेथुएल बुटलेजी ने कहा कि पिछले दो टेस्ट में जो नहीं हुआ वो वांडर्रस पर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा- सेंचुरियन टेस्ट में पिच पर घास तो थी लेकिन उसका रंग भूरा था जबकि वांडर्रस में ऐसा नहीं होगा।
इस पिच पर तेज और उछाल बल्लेबाजों को परेशान कर देगी। ख़बरों की माने तो पूरे मैदान में पिच को ढूंढना काफी मुश्किल था क्योंकि पिच और आउटफील्ड के घास लगभग बराबर दिखे। बेथुएल पिछले दो साल से वांडर्रस की पिच तैयार कर रहे हैं जिसपर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App