IND vs SA: तीसरे टी-20 में बनें रिकॉर्ड पर एक नजर, भुवी ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
टीम इंडिया ने निर्णायक तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने निर्णायक तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 172 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद वनडे श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही आठ सप्ताह के दौरे का शानदार अंत किया।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 रन से रौंदा, वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर भी कब्जा
आइये एक नजर डालते हैं तीसरे टी-20 में बनें कुछ रिकार्ड्स पर
* भारत दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर एक ही दौरे में लगातार दो द्विपक्षीय सीरीज जीतने का कारनामा कर दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने इससे पहले कभी भी किसी विदेशी दौरे पर ऐसा कारनामा नहीं कर पाई थी।
* भुवनेश्वर कुमार ने इसटी-20 सीरीज में कुल 7 विकेट झटके इसके साथ ही भुवी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। इस शानदार प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया।
India's @BhuviOfficial is the Player of the Series after 7 wickets in the series! Congratulations! #SAvIND pic.twitter.com/9j03WJpNpo
— ICC (@ICC) February 24, 2018
* दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने लगातार 8वीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत का भी रिकॉर्ड बनाया।
* इस मैच को जीतते ही भारत का एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी कायम रह गया दरअसल वह कभी भी टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा मैच कभी नहीं हारा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App