IND vs SA: अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी टी-20 सीरीज से बाहर
हार से परेशान दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में एक बड़ा झटका लगा है।

स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए जिससे दक्षिण अफ्रीका की परेशानी और बढ़ गई। पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से एक दिन पूर्व डिविलियर्स के बायें घुटने में चोट लगी थी लेकिन वह अंतिम दो वनडे में खेले थे लेकिन शनिवार को उन्होंने टीम की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया।
दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी के हवाले से ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने कहा- पांचवें एकदिवसीय से पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके घुटने में चोट लगी थी। शुक्रवार को उसने फिटनेस परीक्षण पास किया लेकिन मैच के दौरान चोट काफी बढ़ गई।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, एक क्लिक में जाने अपडेटेड स्कोर
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी विज्ञप्ति में साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में एक मार्च से शुरू हो रही चार टेस्ट की श्रृंखला से पहले चोट से उबरने के लिए डिविलियर्स को आराम की सलाह दी गई है। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान डिविलियर्स के दायें हाथ की अंगुली में चोट लगी थी और वह पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App