INDw vs NZw 3rd ODI: मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली खिलाड़ी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कप्तान मिताली राज शुक्रवार को अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। 35 वर्षीय मिताली ने यह रिकॉर्ड तब हासिल किया जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क में तीसरे वनडे के दौरान टॉस के लिए उतरी।

India vs New Zealand Women 3rd ODI Mithali Raj Becomes First Woman To Play 200 ODI
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कप्तान मिताली राज शुक्रवार को अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। 35 वर्षीय मिताली ने यह रिकॉर्ड तब हासिल किया जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क में तीसरे वनडे के दौरान टॉस के लिए उतरी।
दिलचस्प बात यह है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 263 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें से 200 में मिताली ने हिस्सा लिया है। 25 जून 1999 को मिताली राज के वनडे की शुरुआत के बाद से टीम ने प्रारूप में 213 मैच खेले हैं। वह उनमें से महज 13 मैच में टीम का हिस्सा नहीं रही हैं।
Congratulations to India Women captain @M_Raj03, who has now become the first woman to play 200 ODIs. 👏#NZvIND pic.twitter.com/mNXFz5C1xm
— ICC (@ICC) February 1, 2019
It's a special game for captain @M_Raj03 as she becomes the first woman to play 200 ODIs. Stay tuned for 2nd innings. New Zealand need 150 to win. #NZvINDhttps://t.co/0pWWx7ZWRr pic.twitter.com/xJZFPAduyJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 1, 2019
लसिथ मलिंगा की वाइफ ने थिसारा परेरा पर लगाए गंभीर आरोप, श्रीलंकाई क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब
मिताली राज ने पिछले साल अप्रैल में 50 ओवरों के प्रारूप में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का महिला क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्होंने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा था जिन्होंने अपने 19 साल के करियर में 191 एकदिवसीय मैच खेले थे।
मिताली राज ने भारत के लिए जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन केन्स में भारत के लिए डेब्यू किया, जहां उन्होंने नाबाद 114 रन बनाकर अपनी टीम को 161 रनों की विशाल जीत दिलाई थी।
मिताली राज का करियर
अपने 20 साल के लंबे करियर में मिताली राज 180 पारियों में 6,622 रनों के साथ दुनिया में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। जिसमें उन्होंने 7 शतक और 52 अर्द्धशतक बनाए हैं, इस प्रकार उनके नाम वनडे प्रारूप में सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही मिताली राज महिला वनडे में किसी अन्य कप्तान से अधिक 123 बार कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व किया है। चार्लोट एडवर्ड्स 117 मैचों में कप्तानी के बाद दूसरे स्थान पर है। इसके अलावे 35 वर्षीय मिताली राज ने 10 टेस्ट भी खेले हैं और 51 के औसत से 663 रन बनाए हैं जबकि 85 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 17 अर्द्धशतक के साथ 37.42 की औसत से 2283 रन बनाए हैं।
बता दें कि भारत पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज जीत चुका है। तीसरे वनडे में कीवी कप्तान एमी सैटरथवेट ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग चुना। इस मैच में मिताली राज ने 28 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Indian Women Cricket Team Mithali Raj Mithali Raj 200 ODI Mithali Raj 200th ODI INDw vs NZw 3rd ODI India vs New Zealand Women India vs New Zealand Women 3rd ODI Mithali Raj becomes first woman to play 200 ODI Mithali Raj career Mithali Raj records India Women New Zealand Women Hamilton ODI ICC Women''s Championship मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज 200 वनडे मिताली राज 200 �