Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Ind Vs Nz: पहले वनडे में कोहली के नाम जुड़ जाएगा ये रिकार्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड के साथ रिश्ता-सा बन गया है। हर मैच में कोई न कोई रिकार्ड अपने नाम कर लेते हैँ।

Ind Vs Nz: पहले वनडे में कोहली के नाम जुड़ जाएगा ये रिकार्ड
X

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड के साथ रिश्ता-सा बन गया है। हर मैच में कोई न कोई रिकार्ड अपने नाम कर लेते हैँ। 22 अक्तुबर को मुम्बई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज में कोहली के नाम एक और रिकार्ड जुड़ जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलते ही, विराट कोहली उन 13 खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने 200 या उससे अधिक बार वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें: सहवाग: तन्ने खेलना छोड़ दिया तो हमने देखना छोड़ दिया

सबसे अधिक वनडे खेलने का रिकार्ड अभी विश्व के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 वनडे मैंच में देश का प्रतिनिधित्व किया है। कोहली भी सचिन के नक्शे कदम पर चलकर नये रिकार्ड बना रहे हैं।

विराट कोहली ने अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ सन 2008 में खेला था। भारत के वर्तमान टीम में धोनी के बाद, कोहली ही सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

कोहली का वनडे कैरियर

मैच - 199

रन - 8,767

शतक - 30

अर्द्धशतक - 45

एवरेज - 55.13

स्ट्राइक रेट - 91.48

छक्के - 94

चौके - 818

सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

463 - सचिन तेंदुलकर

344 - राहुल द्रविड़

334 - मोहम्मद अजरूद्दीन

311 - सौरभ गांगुली

306 - एम एस धोनी

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story