न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे कानपुर में होगा, जानें पूरा शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच मुंबई में होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज साफ किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा क्योंकि लखनऊ में तैयार किया गया नया स्टेडियम अभी आईसीसी मानकों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरता।
बीसीसीआई ने जब न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिये कार्यक्रम घोषित किया तो 29 अक्तूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे की मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को सौंपी थी। तब कहा गया था कि यह मैच कानपुर या लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। लखनऊ में हाल में इस स्टेडियम में दलीप ट्राफी मैच भी खेले गये थे।
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा- लखनऊ का स्टेडियम अभी आईसीसी मानदंडों के अनुरूप नहीं है और अंतरराष्ट्रीय संस्था से उसे मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए यह मैच कानपुर में ही आयोजित किया जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच मुंबई (22 अक्तूबर) और पुणे (25 अक्तूबर) में आयोजित किये जाएंगे। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच की श्रृंखला होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App