IND vs ENG Women: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी भारतीय महिला टीम, स्मृति मंधाना का छलका दर्द
IND vs ENG Women 3rd T20: अपने बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। वनडे श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिलाओं ने लय खो दी और इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली।

INDw vs ENGw 3rd T20 Smriti Mandhana
गुवाहाटी। अपने बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। वनडे श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिलाओं ने लय खो दी और इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली। भारत को पहले मैच में 41 रन से और दूसरे में पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी जो टी20 क्रिकेट में उसकी लगातार छठी हार थी।
भारतीय टीम 50 ओवरों के प्रारूप में अच्छा खेल रही है लेकिन टी20 में उसे अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा जबकि विश्व कप अगले साल ही होना है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी उसे टी20 श्रृंखला में 3 -0 से हराया था। दोनों मैचों में भारतीय टीम 120 रन से अधिक नहीं बना सकी। नियमित टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी चोट से उबर नहीं सकी है और कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना दो मैचों में दो और 12 रन ही बना सकी । मध्यक्रम में मिताली राज (20) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी।
मंधाना ने कहा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधार करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अधिक निडर बल्लेबाजों की जरूरत है। आईसीसी की वर्ष की क्रिकेटर चुनी गयी मंधाना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा अंतर है।
इस अंतर को कम करने की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट से आने वाली बल्लेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे घरेलू सर्किट में सुधार की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट में थोड़ी निडरता होनी चाहिए क्योंकि अगर आप घरेलू स्तर पर बेखौफ क्रिकेट खेलते हो तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसी तरह की क्रिकेट खेलते हो।
टीमें:
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जंजाद, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन दयोल।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंकले ब्राउन, फ्रेया डेविस, जार्जिया एल्विस, एमी एलेन जोंस, लौरा मार्श, नताली स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, लिनसे स्मिथ, लौरेन विनफील्ड, डेनियेले व्याट, एलेक्स हार्टले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smriti Mandhana Smriti Mandhana Statement INDw vs ENGw INDw vs ENGw 3rd T20 Ind vs Eng Women England vs India Women India vs England Women Women Cricket Indian Women Team Indian Women Cricket Team T20 Match England vs India Women 3rd T20 England vs India Womens T20 Series 2019 Mithali Raj भारत बनाम इंग्लैंड महिला महिला क्रिकेट भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्मृति मंधान