Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज की आखिरी जंग आज

टीम इंडिया अंतिम मैच जीतकर टी20 सीरीज को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज की आखिरी जंग आज
X

<div><strong>नई दिल्ली.</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को बैंगलुरु में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में बुधवार को बैंगलुरु में खेला जाने वाले आखिरी मैच जीतने वाला ही इस सीरीज का विजेता होगा।</div> <div> </div> <div><strong>ये भी पढ़ें- <a href="http://www.haribhoomi.com/news/sports/india-vs-england-t-20-match/53440.html">टी-20: इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का ये है प्लान</a></strong></div> <div> </div> <div>टीम इंडिया अगर यह निर्णायक मैच को जीत लेती है तो वह टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी अपना नाम कर लेगी। इंग्लैड ने इस सीरीज का पहला मैच जीत कर टीम इंडिया पर दबाव बना लिया था, लेकिन नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के करिश्माई ओवर की बदौलत टीम कोहली ने सीरीज को बराबरी की कगार पर ला दिया। अब टीम इंडिया अंतिम मैच जीतकर टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।</div> <div> </div> <div><strong>ये भी पढ़ें- <a href="http://www.haribhoomi.com/news/sports/india-vs-england-t-20-match/53440.html">SC ने पूर्व CAG विनोद राय को नियुक्त किया BCCI का प्रशासक</a></strong></div> <div> </div> <div>इस मैच में जीत हासिल करने के लिए कप्तान विराट कोहली ने टीम के ओपनिंग ऑर्डर में कई बदलाव किए हैं। याद रहे कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट ने ही दोनों मैचों में ओपनिंग की थी, हालांकि विराट ने दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी तो की मगर वह लंबी पारी खलने में असफल रहे। इसी के मद्देनज़र बतौर कप्तान विराट ने आज के मैच में कई बदलाव किए हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी जेसन रॉय, सैम बिलिग्स, ऑइन मॉर्गन, जोस बटलर और बेन स्टोकन जैसे आक्रमक बल्लेबाजों को अधिक महत्व दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों टीमों ने अपने गेंदबाजी के फॉर्मेट में भी कई बदलाव किए हैं।</div> <div> </div> <div><strong style="text-align: justify;">खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को </strong><a href="https://www.facebook.com/haribhoomi" style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक हरिभूमि</strong></a><strong style="text-align: justify;">, हमें फॉलो करें</strong><a href="https://twitter.com/Haribhoomicom" style="text-align: justify;"><strong> </strong></a><a href="https://twitter.com/Haribhoomicom" style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर</strong></a><strong style="text-align: justify;"> और </strong><a href="http://www.pinterest.com/haribhoomiweb/" style="text-align: justify;"><strong>पिंटरेस्‍ट</strong></a><strong style="text-align: justify;"> पर-</strong></div>

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story