रोहित शर्मा के शतक से भारत ने जीती T-20 सीरीज़, धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाबाद शतक और हार्दिक पंड्या के आलराउंड प्रदर्शन से भारत ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।

रोहित शर्मा के नाबाद शतक और हार्दिक पंड्या के आलराउंड प्रदर्शन से भारत ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 6 टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। लगातार सबसे ज्यादा बार टी-20 सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर आ गई है। लगातार सबसे ज्यादा 9 बार टी-20 सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है।
भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था। रोहित ने एक छोर संभाले रखा तथा 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान विराट कोहली ने (29 गेंदों पर 43 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। पंड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम इंडिया के लगातार 6 टी-20 सीरीज जीत का सिलसिला साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुआ था।
बड़े स्कोर के बाद भी हारा इंग्लैंड
इंग्लैंड दस ओवर में 112 रन बनाने के बावजूद आखिर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना पाया। जैसन रॉय ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए और जोस बटलर (21 गेंदों पर 34) के साथ पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 94 रन जोड़े। इनके अलावा एलेक्स हेल्स (24 गेंदों पर 30) और जॉनी बेयरस्टॉ (14 गेंदों पर 25) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
पंड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने शुरू में रन लुटाने के बाद अच्छी वापसी की। पंड्या ने 38 रन देकर चार विकेट लिए जिससे अपने पहले ओवर में 22 रन लुटाने वाले पंड्या भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उमेश यादव ने चार ओवर में 48 रन देकर एक जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे दीपक चाहर ने 43 रन देकर एक विकेट लिया।
टीम इंडिया का विजय रथ
क्र. दौरा मैच वर्ष जीते
1. न्यूजीलैंड का भारत दौरा 3 2017 2-1 से
2. श्रीलंका का भारत दौरा 3 2017 3-0 से
3. भारत का द.अफ्रीका दौरा 3 2018 2-1 से
4. निदहास ट्राई सीरीज - भारत चैंपियन 2018
5. भारत का आयरलैंड दौरा 2 2018 2-0 से
6. भारत का इंग्लैंड दौरा 3 2018 2-1 से
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App