INDvENG: पहले वनडे के दौरान जब इंग्लैंड बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने सिद्धार्थ कौल की गेंद खेलने से कर दिया मना, देखें VIDEO
गुरुवार को भारत ने कुलदीप यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज ने भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली।

गुरुवार को भारत ने कुलदीप यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज ने भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली।
इस मैच में कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, वहीं दूसरी तरफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स किसी और वजह से परेशान हो गए थे।
दरअसल इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी थी उस समय इंग्लैंड की पारी का 33वां ओवर भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल फेंक रहे थे। सिद्धार्थ कौल अपने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकने जा ही रहे थे कि तभी एक तितली के कारण बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स परेशान हो गये और उनका ध्यान भटक गया।
बता दें कि कुलदीप यादव की यादगार गेंदबाजी प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 268 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में 2 विकेट खोकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
इस VIDEO को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: #INDvENG: इंग्लैंड की धरती पर कुलदीप ने रचा इतिहास, कई दिग्गज गेंदबाज रह गए पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 25 रन देकर छह विकेट लिए। कुलदीप यादव के अलावा उमेश यादव ने 70 रन देकर दो जबकि युजवेंद्र चहल ने 51 रन देकर एक विकेट लिया।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 114 गेंदों में चार छक्कों और 15 चौकों की मदद से नाबाद 137 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) और शिखर धवन ने 40 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App