कटक वनडेः युवराज के बाद धोनी ने भी ठोंका शतक, स्कोर 300 के पार
जमकर रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 19 Jan 2017 12:00 AM GMT
कटक. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है, लेकिन उसके तीन विकेट 25 रन पर ही गिर गए। फिलहाल क्रीच पर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी टिके हुए हैं और भारत को मुसीबत से उबारने की कोशिश कर रहे हैं।
ओपनर लोकेश राहुल के बाद पुणे वनडे में शानदार शतक लगाने कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन क्रिस वॉक्स ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बना लिया। 2014 में कटक में खेले गए वनडे में 113 रन बना चुके शिखर धवन इस बार 11 रन पर ही लौट गए। क्रिस वॉक्स ने अब तक तीन विकेट झटक लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। पिछले मैच में जमकर रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया है और उनकी जगह मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है।
इसे भी पढ़ेंः VIDEO : मैच के दौरान विकेट कीपर के लगा बल्ला, टूटा जबड़ा
इस प्रकार है दोनों टीमेंः
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन।
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, डेविड विले, जेक बॉल।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story