Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

India Vs Australia: आज क्लीन स्वीप के इरादें से टी20 मैच में उतरेगी भारतीय टीम

भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में दूसरी बार कर सकता है क्लीन स्वीप । भारत ऑस्ट्रेलिया से पिछले लगातार 9 टी20 मैच जीतती रही है । अगर आज का मैच भी जीत जाती है तो ऐसा करने वाली 10 टी20 जीतने वाली विश्व की तीसरी टीम बन जाएगी। अभी पहले और दूसरे मैच में स्थान पर अफगानिस्तान की टीम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 2016 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

India Vs Australia: आज क्लीन स्वीप के इरादें से टी20 मैच में उतरेगी भारतीय टीम
X

India Vs Australia 3rd T20 Match 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 3 टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत 2-0 की बढत के साथ सीरीज जीत चुकी है। भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में दूसरी बार कर सकता है क्लीन स्वीप । भारत ऑस्ट्रेलिया से पिछले लगातार 9 टी20 मैच जीतती रही है । अगर आज का मैच भी जीत जाती है तो भारत की टीम टी20 जीतने वाली विश्व की तीसरी टीम बन जाएगी। अभी पहले और दूसरे मैच में स्थान पर अफगानिस्तान की टीम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 2016 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैच की सीरीज पिछले 12 साल से नही हारा है भारत को ऑस्ट्रेलिया से 2008 में उसी के घर में हार का सामना करना पड़ा था।भारतीय टीम में पिछले मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल पर नजर रहेगी।

आज के मैच को जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों पर भी नजर रहेगी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को जल्दी पवेलियन पहुँचाने के लिए जिम्मेदारी भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन और युजवेंद्र चहल पर होगी।

आज का मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:40 PM को शुरू होगा । आज मैच के समय आसमान पर बादल बने रहेंगे ।

आज भारतीय टीम कुछ इस प्रकार होगी

विराट कोहली (कप्तान)

लोकेश राहुल (विकेटकीपर)

मयंक अग्रवाल

शिखर धवन

श्रेयस अय्यर

मनीष पांडे

संजू सैमसन

जसप्रीत बुमराह

युजवेंद्र चहल

दीपक चाहर

मोहम्मद शमी

टी नटराजन

नवदीप सैनी

शार्दूल ठाकुर

हार्दिक पंड्या

वॉशिंगटन सुंदर

आज ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ इस प्रकार होगी

एरॉन फिंच (कप्तान)

एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

मार्नस लाबुशाने

स्टीव स्मिथ

मैथ्यू वेड

एडम जम्पा

डी'आर्की शॉर्ट

पैट कमिंस

शीन एबॉट

एश्टन एगर

जोश हेजलवुड

एंड्रयू टाई

कैमरून ग्रीन

मोइसेस हेनरिक्स

ग्लेन मैक्सवेल

डेनिल सैम्स

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया टीम में कुछ खिलाड़ी बदल सकते है।

और पढ़ें
Next Story