Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया: राहुल द्रविड़

''ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी प्रबल दावेदार है क्योंकि उनके पास अच्छे मैच विनर खिलाड़ी हैं।''

टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया: राहुल द्रविड़
X
नई दिल्ली. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि अपने हरफनमौलाओं के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में कम से कम सेमीफाइनल तक तो जरूर पहुंचेगी। लारेस स्पोर्ट फोर गुड कार्यक्रम 'मैजिक बस' के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य के रूप में यहां पहुंचे द्रविड़ ने कहा कि भारत टूर्नमेंट की सबसे मजबूत टीम लग रही है।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत शीर्ष चार में पहुंचेगा लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में इस पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। भारत के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के लिए अगले 24 महीने काफी रोमांचक है। इस भारतीय टीम और टी20 विश्व कप में अच्छी बात यह है कि इसमें काफी गहराई है। भारत के पास हर विभाग में गहराई है।'
उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या और पवन नेगी जैसे खिलाड़ी आठवें और नौवे नंबर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके पास छह या सात अच्छे गेंदबाज भी हैं।' उन्होंने कहा, 'आशीष नेहरा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बुमरा ने भी डेथ ओवरों में उम्दा प्रदर्शन किया है। यह काफी मजबूत टीम है।'
द्रविड़ ने कहा कि भारत का अगला लक्ष्य विदेश में अच्छे नतीजे हासिल करना होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह भारतीय क्रिकेट के लिये रोमांचक समय है। वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छे नतीजे मिले हैं और इसका असर रैंकिंग पर पड़ा है।'
द्रविड़ ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में भी भारत रैंकिग में उपर है क्योंकि घरेलू हालात में प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगली चुनौती विदेश दौरों पर अच्छे प्रदर्शन की होनी चाहिए। श्रीलंका में जीत के साथ हालात बदले हैं और मुझे उम्मीद है कि वे उपमहाद्वीप के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
दूसरी टीमों के बारे में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी प्रबल दावेदार है क्योकि उनके पास अच्छे मैच विनर हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के पास भी अच्छी गहराई है। उसके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं लिहाजा उनके पास भारत में खेलने का अनुभव है। वे हालात से बखूबी वाकिफ हैं।' उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका के पास एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला जैसे खिलाड़ी हैं लिहाजा वह टीम हमेशा खतरनाक है।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story