FIFA विश्व कप की बेहतरीन मेजबानी का वादा: भारत

FIFA विश्व कप की बेहतरीन मेजबानी का वादा: भारत
X
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में इस बार भारत समेत 24 टीमें भाग ले रही हैं।

फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की तैयारी में जुटे अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने बेहतरीन मेजबानी करके मिसाल कायम करने का वादा किया है।

भारत ने क्रिकेट विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों की सफल मेजबानी की है। यह हालांकि पहली बार है कि फुटबाल का इतना बडा टूर्नामेंट भारत में हो रहा है।

ये भी पढ़ें - कुश्ती मेरे लिए पूजा करने जैसी: साक्षी मलिक

एआईएफएफ के सीनियर उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा कि फीफा अंडर 17 विश्व कप भारतीय फुटबाल में नए युग का सूत्रपात करेगा।

हमें यकीन है कि इसकी सफल मेजबानी करके हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित करेंगे । फीफा अंडर 17 विश्व कप छह से 28 अक्टूबर तक भारत के छह शहरों में खेला जाएगा।

ये मैच दिल्ली, मुंबई, कोलकाता ,गोवा, गुवाहाटी और कोच्चि में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 अक्टूबर को कोलकाता में होगा।

ये भी पढ़ें - टेनिस: सानिया-श्वेडोवा की जोड़ी पहले दौरे से बाहर

पिछले साल 2016 एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के जरिये इराक, ईरान, जापान और उत्तर कोरिया ने मेजबान भारत के साथ एशिया से टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया। भारत को मेजबान होने के कारण सीधे प्रवेश मिला है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story