एशियाई चैम्पियनशिप में भारत के चार मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में
अंकित ने इसी तरह से इंडोनेशिया के मिधुन रेजा पर आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

एशियाई युवा चैम्पियनशिप में भारत ने दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। जिसके बाद भारत के चार युवा मुक्केबाजों ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सुदीप कुमार, अंकित कुमार, नवीन बूरा और मोहम्मद इताश खान ने शुरूआती बाउट में जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनाई।
इसे भी पढ़े: भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब चीन के बॉक्सर के साथ करेंगे दो-दो हाथ
सुदीप रिंग में उतरने वाले पहले मुक्केबाज रहे और उन्होंने बिना किसी समस्या के इराक के इस्कंदर याहया हुशाम को पस्त कर दिया।
अंकित ने इसी तरह से इंडोनेशिया के मिधुन रेजा पर आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अब कल वह किर्गीस्तान के एजेनबर्डी एडिलेट से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली।
नवीन ने किर्गीस्तान के यार्सकुलोव अर्जान को पस्त किया और अब वह चीन के हुआंग रूई से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली।
विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले अनुभवी इताश ने मंगोलिया के सागानबाटार मुंखबाटार को पराजित किया। इस चैम्पियनशिप में 23 देशों के 120 मुक्केबाज शिरकत कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App