IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह, जानें क्या होगी भारत की प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) पर फोकस कर रही है। वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में साल 2023 में होना है। यह मेगाटूर्नामेंट करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद होगा, लेकिन टीम इंडिया (Team India) अभी से इस पर फोकस किया हुए है। न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया अब एक और दौरे के लिए तैयार है। भारत रविवार को पहले वनडे के साथ बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करेगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज (three-ODI series) के तीन मैच ढाका के शेर ई बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसी के साथ सभी की निगाहें टीम इंडिया की फाइनल टीम पर टिकी हैं, जो इस मैच में मैदान पर उतरेगी। आइए एक नजर डालते हैं कि फाइनल टीम में कौन जगह बनाएगा।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा और शिखर धवन (Rohit Sharma and Shikhar Dhawan) सलामी बल्लेबाज होंगे। इन दोनों का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है। साथ ही, रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम इंडिया की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ियों में शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन आक्रामक (play aggressively) होकर खेलेगा। क्योंकि.. टीम इंडिया का पावर प्ले में रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है और मिडल ऑर्डर में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। मिडल ऑर्डर में विराट कोहली और केएल राहुल को जगह मिलना तय है। साथ ही विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिलेगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड सीरीज में अपनी काबिलियत दिखाई। हालांकि, अंतिम टीम में श्रेयस अय्यर की जगह संदिग्ध है। छह गेंदबाजी विकल्पों के साथ रिंग में उतरने का मौका है।
छह गेंदबाजी विकल्पों के साथ मैदान में उतरने की संभावना
साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल (Washington Sundar and Akshar Patel) के पास फाइनल टीम में जगह बनाने का मौका है। ये दोनों स्पिन विभाग में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही, बल्लेबाजी में भी अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के कारण एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए। सिराज अहम भूमिका निभाएंगे। शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक के पास तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने का मौका है। शार्दुल और दीपक चाहर (Shardul and Deepak Chahar) बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं। इससे टीम इंडिया के छह गेंदबाजी विकल्पों (six bowling options) के साथ मैदान में उतरने की पूरी संभावना है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक