श्रेयस की वापसी के बाद इन 2 खिलाड़ियों का टीम से कटेगा पत्ता, जानें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी और इस मैच की पिच रिपोर्ट क्या है, यहां पढ़िये...

India vs Australia Test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुकव्रार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे, जबकि टॉस 9 बजे होगा। टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली Team India दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। इसके लिए कप्तान Rohit Sharma प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं। दूसरे Test match में भारत की संभावित प्लेइंग 11 यहां जानिये।
सूर्यकुमार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा
बता दें कि Shreyas Iyer पीठ की चोट से उबर चुके हैं और उन्हें बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने हरी झंडी दे दी है। अय्यर अब दिल्ली टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। वहीं, उनके आने से सूर्यकुमार को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल की भी जगह खतरे में है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के उपकप्तान KL Rahul को एक और मौका मिल सकता है। वे दिल्ली में रोहित शर्मा के साथ भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। यह उनका आखिरी मौका होगा, अगर वे फिर से लड़खड़ाते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने भेजा जा सकता है।
कैसी है दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच
Arun Jaitley Cricket Stadium की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी पिच मानी जाती है। यहां क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा टोटल देखने को मिलता है। खासकर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को मदद करती नजर आती है, कुल मिलाकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यहां गेंदबाजों का साथ नहीं मिलता। यहां के स्पिनर अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहते हैं। इस टेस्ट के बाद अगले दो टेस्ट के लिए भी Team India का चयन किया जाएगा। हालांकि पहले टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत WK, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज