दुनिया के पांच देशों के खिलाफ 100+ वनडे खेलने वाली पहली टीम भारत, जीतने में दूसरे नंबर पर, हारने में नंबर-1
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर (रविवार) से शुरू होगी। टीम इडिया अब तक 948 वनडे खेल चुकी है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर (रविवार) से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 121 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 61 और वेस्टइंडीज ने 56 मैच जीते हैं। एक मैच टाई जबकि तीन रद्द हुए हैं।
भारत के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है, टीम इडिया अब तक 948 वनडे खेल चुकी है। साथ ही भारत पांच देशों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे खेलने वाला दुनिया की पहली टीम है।
इसे भी पढ़ें: HBD Special: अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेन्द्र सहवाग, तस्वीरों में जानें शादी को तैयार नहीं थी फैमिली
भारत ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे खेले हैं। भारत के अलावे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं उन्होंने 4-4 देशों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे खेले हैं।
948 वनडे मैच खेल चुकी है टीम टीम इंडिया
टीम इडिया अब तक 948 वनडे खेल चुकी है। सबसे अधिक वनडे मैच खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया (916) दूसरे और पाकिस्तान (899) तीसरे नंबर पर है।ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने के मामले में टॉप पर है उसने 916 में से 556 मैच जीते हैं। जबकि मैच जीतने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है।
उसने 948 में 489 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 899 में से 476 मैच जीते हैं। हालांकि टीम इंडिया दुनिया में सबसे अधिक वनडे मैच हारने वाली टीम भी है वह अब तक 411 वनडे मैच हार चुकी है। भारत के बाद सबसे अधिक 406 मैच श्रीलंका (826 मैच खेले, 378 जीते) ने हारे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 टीम इंडिया भारत 948 वनडे भारत पांच देशों के खिलाफ 100+ वनडे India West Indies ODI series 2018 India vs West Indies 2018 Team India India 948 ODIs India 100+ ODIs Against Five Countries India vs West Indies 2018 Schedule IND vs WI India vs West Indies Most ODI ODi records ODI Series IND