इंडिया ओपन: सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, प्रणीत और कश्यप हारे

गत चैंपियन और शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में स्पेन की बीटरिज कोरालेस को हराकर इंडिया ओपन 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन पुरुष एकल में आठवें वरीय बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
ओलपिंक रजत पदक विजेता और दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी कोरालेस को 54 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-12, 19-21, 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई जहां उनका सामना तीसरी वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: माही भाई ने मेरा 50 प्रतिशत काम आसान कर दिया : यादव
इंतानोन ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-11, 21-11 से हराया। आठवें वरीय साई प्रणीत को तीसरे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ 15-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि कश्यप को चीन के कियाओ बिन ने 21-16 21-18 से हराकर बाहर रास्ता दिखाया। पुरुष एकल में अब भारत की एकमात्र उम्मीद समीर वर्मा पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App