Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टीम इंडिया से छिन गई नंबर-वन की कुर्सी, अब भी है नंबर-वन बनने का मौका

ऑस्ट्रेलिया से चौथा वनडे 21 रन से हार गई टीम इंडिया।

टीम इंडिया से छिन गई नंबर-वन की कुर्सी, अब भी है नंबर-वन बनने का मौका
X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए।

335 का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 313 रन ही बना सकी। और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 21 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया से हारने के साथ ही भारत का वनडे में नंबर-वन का ताज भी छीन गया।

इसे भी पढ़े: अनुष्का से पहले इन लड़कियों के साथ रहा विराट कोहली का अफेयर

इस हार के बाद अब टीम इंडिया के 119 अंक रह गए। मैच से पहले भारत 120 अंक लेकर नंबर-वन पर थे। अब भारत और साउथ अफ्रीका के अंक बराबर 119 अंक हैं लेकिन दशमलव में दक्षिण अफ्रीका आगे होने के कारण अब नंबर वन टीम बन गई है।

हालांकि टीम इंडिया अब भी नंबर-वन की कुर्सी से ज्यादा दूर नहीं है। नागपुर में 1 अक्टूबर को होने वाला पांचवा वनडे जीतते ही भारत फिर से नंबर वन पर आ जाएगा। पांचवा मैच जीतते ही भारत के 120 अंक हो जाएंगे और फिर नंबर वन बन जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story