Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सोमदेव देववर्मन के मार्गदर्शन में तैयार होंगे भारत के भविष्य के टेनिस स्टार

उदीयमान टेनिस खिलाड़ियों को मुहैया कराया जाएगा कोचिंग।

सोमदेव देववर्मन के मार्गदर्शन में तैयार होंगे भारत के भविष्य के टेनिस स्टार
X

सोमदेव देववर्मन के मार्गदर्शन में जल्दी ही डीएलटीए पर एक सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाया जाएगा जो उदीयमान टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग मुहैया कराएगा। अकादमी के लिए कोचों, खेल मनोवैज्ञानिकों और फिजियो की तलाश शुरू हो गई है।

भारत के पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय टेनिस संघ ने इस अकादमी के सिलसिले में व्यापक योजना खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजी है।

इसे भी पढ़े:- 2021 में पहली बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत, आएंगे दुनियाभर के बॉक्सर

समझा जाता है कि इसमें विविध आयुवर्ग में कोचिंग का प्रावधान है और विदेशी कोच की नियुक्ति भी की जाएगी। अकादमी में करीब 300 बच्चे प्रशिक्षण लेंगे।

केंद्र को इसके लिए सालाना कम से कम 20 करोड़ रुपए के बजट की जरूरत होगी। एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा, सोमदेव से बेहतर इस योजना के लिए कौन हो सकता है।

वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैंपियन है। इससे हालांकि दिल्ली लान टेनिस संघ के जूनियर कोचिंग कार्यक्रम का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा जिसमें करीब 20 कोच पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं। इस बारे में पूछने पर चटर्जी ने कहा, समय आने पर इस पर बात की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story