विश्व शतरंज चैंपियनशिप: भारत ने अमेरिका को दी करारी शिकस्त

भारतीय पुरूष टीम ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद अपनी शानदार वापसी जारी रखते हुए यहां विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के चौथे दौर में ओलंपियाड चैंपियन अमेरिका को 3.5-0.5 से करारी शिकस्त दी।
ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने काले मोहरों से खेलने के बावजूद वारूजान अकोबियान को हराया जबकि कृष्णन शशिकिरण ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और रे राबिन्सन को पराजित किया।
परिमार्जन नेगी बीच में थोड़ा खेल से बाहर दिखे लेकिन उन्होंने जज्बा बनाये रखा और आखिर में जेफ्री झियोंग को हराने में सफल रहे। शीर्ष टेबल पर विदित गुजराती ने अलेक्सांद्र ओनिश्चुक से ड्रा खेला जिससे भारतीय टीम अमेरिका को पूरा सफाया करने से चूक गयी।
पिछले दौर में बेलारूस को हराने वाली भारतीय पुरूष टीम ने आगे बढ़ना जारी रखा और अब वह चार अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। भारत और उक्रेन चार चार अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
उनके बाद अमेरिका, नार्वे, बेलारूस और मिस्र का नंबर आता है। महिला वर्ग में भारतीय महिलाओं ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और पोलैंड को 2.5-1.5 के अंतर से हराया। पदमिनी राउत इस मुकाबले की स्टार रही। उन्होंने कैरिना सजेपकोवस्का को हराया जबकि बाकी तीन बाजियां ड्रा छूटी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App