फाइनल में पाकिस्तान को पछाड़ भारत ने जीता कबड्डी विश्व कप, रणवीर ने लगाए ठुमके
भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

X
जालंधर. विश्व कप कबड्डी के शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत कायम रखी। भारत ने फाइनल मुकाबले में भारत ने 39-48 अंको के साथ पाकिस्तान से 9 अंको की लीड हासिल कर लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारत ने शुरू से ही पकड़ बनाए रखा। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के शुरुआत में भारत ने थोड़ा सतर्कता बरतते हुए मैच खेला और पहले हाफ में 23-21 अंको के साथ 2 अंक की लीड बनाई। दूसरे हाफ में भारत ने तेजी दिखाते हुए पाकिस्तान को 9 अंको से पछाड़ दिया। भारत की तरफ से लवप्रीत, सुल्तान, सुखबीर और दलबीर सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
पंजाबियों के इस पारंपरिक खेल को देखने आए लोगों का उत्साह भी चरम पर था। खिताब विजेता के रूप में भारतीय टीम को दो करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार मिला। खेल के शुरु होने से क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर सिंह परफार्म किया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए क्या विवाद हुआ क्लोजिंग सेरेमनी में
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story