भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपने अबतक के क्रिकेट करियर पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि अपने देश के लिए इतने सालों तक क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है। उन्होंने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि सौभाग्यशाली और आभारी हूं कि मैं इतनी दूर आ गई हूं।

Indian Women Cricket Team Mithali Raj
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि अपने देश के लिए इतने सालों तक क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है। उन्होंने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि सौभाग्यशाली और आभारी हूं कि मैं इतनी दूर आ गई हूं।
India captain Mithali Raj: Fortunate&grateful I've come so far. I had never seen this coming when I first took up bat but it has always been an honour to represent a country for so many yrs&see women's cricket go through transition. I had my debut under WCI now we're under BCCI. pic.twitter.com/4y2LCZGnEV
— ANI (@ANI) February 5, 2019
जब मैंने पहली बार बल्लेबाजी की तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच सकूंगी लेकिन इतने सालों तक किसी देश का प्रतिनिधित्व करना और जब महिला क्रिकेट संक्रमण के दौर से गुजरी हो तो ऐसा करना हमेशा सम्मान की बात रही है।
India captain Mithali Raj: I've seen days when women's cricket wasn't given the due&today where women cricketers are also one of those who young children can look up to as role models. Cricket in terms of standard in women's cricket has improved vastly & it'll get better&better. https://t.co/2ej9XLYx5m
— ANI (@ANI) February 5, 2019
मिताली राज ने कहा कि मैंने WCI के तहत अपनी शुरुआत की थी अब हम BCCI के अंतर्गत हैं। मैंने ऐसे दिन भी देखे हैं जब महिला क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया गया था और आज जहां महिला क्रिकेटर्स भी उनमें से एक हैं, जो किसी के रोल मॉडल हो सकती हैं। महिला क्रिकेट में मानक के मामले में क्रिकेट में व्यापक सुधार हुआ है और यह बेहतर और बेहतर होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App