T-20: इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर भारत को मिली जीत
भारत ने इंग्लैंड के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा।
X
haribhoomi.comCreated On: 29 Jan 2017 12:00 AM GMT
नागपुर. आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की शानदार बॉलिंग के दम पर टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। 145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 139/6 रन ही बना सकी। भारत ने 20 ओवर में 144/8 रन बनाए थे।
पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने जीता था और भारत को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। भारत का नागपुर में रिकॉर्ड खराब रहा है। यहां मेजबान टीम ने 2 टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार मिली है। इसमें टी-20 विश्व कप के दौरान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार भी शामिल है।
ये है दोनों टीम
भारत- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनदीप सिंह, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियाम डॉसन, जोनी बेयरस्टॉ, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स और डेविड विली।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story