India vs England: विराट का चला जादू, कटक में 15 रनों से हारा इंग्लैंड
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 19 Jan 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के साथ उड़ीसा के कटक में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड 366 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बता दें कि 42वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मोईन अली का कैच करते ही पूरे मैच का रुख बदल गया और टीम इंडिया ने इस सीरीज में 0-2 से बढ़त हासिल की है। मैन ऑफ द मैच रहे युवराज सिंह।
#FLASH India beat England by 15 runs to win the second ODI match in Cuttack, take 2-0 lead in the series #INDvENG pic.twitter.com/tdIjiVl4ju
— ANI (@ANI_news) January 19, 2017
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट महज 25 रन के स्कोर पर ही गवां दिए थे। इसके बाद एमएस धोनी और युवराज सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए हुए 256 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन का स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर आज तक का सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 382 रन बनाने होंगे। युवराज सिंह 127 गेंदों में 150 रन (21 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए।
युवराज के वनडे करियर का यह चौदहवां शतक है, उन्होंने लगभग 6 साल बाद वनडे में शतकीय पारी खेली है। एम.एस धोनी 122 गेंदों में 134 रन (10 चौके, 6 छक्के) बनाकर आउट हुए। उन्होंने 106 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां शतक पूरा किया। धोनी को 43 रन पर जीवनदान भी मिला, जब जेक बॉल ने उनका बेहद मुश्किल कैच टपका दिया।
#INDvENG Yuvraj Singh declared Man of the Match
— ANI (@ANI_news) January 19, 2017
इस बीच एमएस धोनी ने भारतीय मैदान पर वनडे में 4000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन ने भारतीय मैदानों पर 6 हजार से अधिक रन (6976 रन) बनाए हैं। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ेंः VIDEO : मैच के दौरान विकेट कीपर के लगा बल्ला, टूटा जबड़ा
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी की शुरूआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन को सस्ते में निपटा दिया। लेकिन, युवराज और धोनी ने इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार और लियाम प्लेंकेट ने दो विकेट लिए।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story