Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

India-Australia Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट को दिया आराम, अश्विन की वापसी

India-Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम में अश्विन की वापसी हुई है।

india australia odi series bcci announce team india Squad Rohit Virat rested Ashwin returns
X

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान।

India-Australia Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली तीन एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति ने आज सोमवार इस भारतीय टीम का ऐलान किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार यानी 22 सितंबर को मोहाली में शुरू होगी।

इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, आर अश्विन की भी टीम वापसी हुई है। इस तीन एकदिवसीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है, लेकिन वे अंतिम मुकाबले में वापसी करेंगे। वहीं, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को उम्मीद है कि अक्षर पटेल भी अंतिम मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे। बता दें कि अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी, जो कि एक गंभीर चोट थी। वाशिंगटन सुंदर को तब ऑलराउंडर के रूप में एशिया कप टीम में शामिल किया गया था।

बता दें कि ये एकदिवसीय सीरीज भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप 2023 से पहले अंतिम गेम होगी, क्योंकि विश्व कप 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। वहीं, भारतीय टीम के अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप में चोट लग गई थी, भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज

यह भी पढ़ें:- ICC ODI Rankings: एशिया कप हुआ भारत के नाम, लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा पाकिस्तान, आखिर कैसे हुआ ये काम

और पढ़ें
Naveen Prajapati

Naveen Prajapati

नवीन प्रजापति, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 8 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में इंडिया न्यूज (हरियाणा) से की। इसके बाद दिल्ली में कई न्यूज वेबसाइट के लिए 4 साल तक कार्य किया। साल 2021 में बतौर कंटेंट राइटर हरिभूमि के Janta Tv में कार्य किया। फिर साल 2022 में पीआर एजेंसी में बतौर कंटेंट राइटर सेवा दी। अब दिसंबर 2022 से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। खेल-कूद, लिखना और पढ़ना पसंद है। राजनीति में खास दिलचस्पी है। देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए नवीन को फॉलो करें…


Next Story