एशिया कप 2018ः शहजाद का शतक, टाई हुआ भारत और अफगानिस्तान का रोमांचक मुकाबला
भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां खेला गया एशिया कप के सुपर चार चरण का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा। अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई।

भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां खेला गया एशिया कप के सुपर चार चरण का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा। अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई।
पहले ही फाइनल में जगह बना चुके भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की जबकि दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 40, राशिद खान ने 41 जबकि आफताब आलम ने 53 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके अफगानिस्तान ने मोहम्मद शहजाद (124) और मोहम्मद नबी (64) की पारियों की बदौलत विषम परिस्थितियों से उबरते हुए आठ विकेट पर 252 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नजीबुल्ला जादरान (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए।
शहजाद ने अपने पांचवें शतक के दौरान 116 गेंद में 11 चौके और सात छक्के जड़े जबकि नबी ने 56 का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके मारे। भारत की ओर से जडेजा ने 46 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। केदार जाधव, खलील अहमद और पदार्पण कर रहे दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।
फाइनल में 28 सितंबर को भारत का सामना बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच कल होने वाले मैच के विजेता से होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 200वां वनडे खेल रहे भारत को लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायुडू और राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। धोनी 200 वनडे में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे कप्तान हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App